दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने विश्व कप में महिलाओं की जीत की प्रशंसा की, जानिए किसने क्या कहा?

Sunday, Jun 25, 2017 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट समुदाय ने महिला राष्ट्रीय टीम की प्रशंसा के पुल बांधे जिसने आईसीसी महिला विश्व कप में जीत से अपना अभियान शुरू किया।  भारत ने मेजबान इंग्लैंड पर 35 रन से आसान जीत दर्ज की, जिसमें शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया।  महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘एकता बिष्ट ने एक अहम रन आउट किया। मोना मेशराम का रन आउट करना भी इतना बुरा नहीं था। भारतीय टीम इसी तरह खेलती रहो।’’

इससे पहले उन्होंने लिखा कि ए.बी.सी.सी.आई.महिला टीम का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन। इसे जारी रखो। स्मृतिमंधाना, पूनमराउत और एराजमिताली। दीप्ति शर्मा द्वारा शानदार रन आउट। भारत के लिये यह निश्चित रूप से मैच बदलने वाली। पूर्व भातरीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि घरेलू टीम के खिलाफ शुरूआती मैच में जीत अच्छी शुरूआत है। उन्होंने लिखा, ‘‘ए.बी.सी.सी.आई.महिला को शानदार जीत के लिए बधाई। घरेलू मैदान पर मेजबान टीम को हराना निश्चित रूप से अच्छी शुरूआत है।’’  

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, ‘‘भारतीय लड़कियों ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप अभियान की शुरूआत शानदार ढंग से की। उन्हें इतना शानदार खेलते हुए देखना सुखद था। बेहतरीन प्रदर्शन किया। बहुत खुश हुआ।’’ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मनोज तिवारी ने भी अपनी खुशी जाहिर की। धवन ने लिखा, ‘‘ए.बी.सी.सी.आई.महिला को इस शानदार जीत के लिये बधाई। इसी तरह खेलती रहो।’’ तिवारी ने लिखा, ‘‘ए.बी.सी.सी.आई.महिला को विश्व कप 2017 में शानदार शुरूआत के लिये बधाई। एमंधानांस्मृति, एएमंराज03 और पूनम राउत अच्छा खेली।’’ 

Advertising