भारतीय महिलाओं की विंडीज पर क्लीनस्वीप

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 11:45 AM (IST)

विजयवाड़ा:  वेदा कृष्णामूर्ति(71) की सर्वश्रेष्ठ पारी और लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड(34 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने रोमांचक संघर्ष में बुधवार को वैस्टइंडीज को 15 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।  

भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद कैरेबियाई टीम को 49.1 ओवर में 184 रन पर समेट दिया। वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवर में जीत के लिये 21 रन बनाने थे और उसके दो विकेट बाकी थे। लेकिन राजेश्वरी ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनीसा मोहम्मद को बोल्ड किया जबकि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चेदिन नेशन रनआउट हो गई।  

वैस्टइंडीज के लिए काइसिया नाइट ने 94 गेंदों पर 55 रन और हेली मैथ्यूज ने 53 गेंदों पर 44 रन बनाये। राजेश्वरी ने 10 ओवर में 34 रन पर 4 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा , हरमनप्रीत कौर और देविका वैद्य को एक एक विकेट मिला।  भारतीय पारी में कृष्णामूर्ति ने 79 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन की बेशकीमती पारी खेली। कृष्णामूर्ति का यह पांचवां अर्धशतक और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। देविका वैद्य ने 32 , दीप्ति ने 23, हरमनप्रीत ने 19, कप्तान मिताली राज ने 15 और झूलन गोस्वामी ने 18 रन बनाये। नेशन ने 21 रन पर 2 विकेट लिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News