वैशाली ने एशियाई ब्लिट्ज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

Sunday, May 21, 2017 - 09:33 PM (IST)

चेन्नई: भारत की आर वैशाली ने चीन के चेंगदू में आज एशियाई महाद्वीपीय ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में नौ दौर में से आठ अंक लेकर महिला वर्ग का खिताब जीता। ब्लिट्ज प्रतियोगिता में वैशाली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा सात बाजियां जीती तथा दो ड्रा खेली। वैशाली ने अंतिम दौर की अपनी बाजी मंगोलिया की उर्तशेख उरिनतुया के साथ ड्रा खेली। 

वह ईरान की सरासदत खादेमालशारीह से आधा अंक आगे रही और उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। एक अन्य भारतीय पदमिनी राउत सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने अंतिम दौर की अपनी बाजी चीन की यूक्सिन सांग के खिलाफ ड्रा खेली।  अन्य भारतीय खिलाडिय़ों में सौम्या स्वामिनाथन (5.5 अंक) 12वें और मैरी एन गोम्स 16वें स्थान पर रही। वह क्लासिकल प्रारूप में चौथे स्थान पर रही थी।  

ओपन वर्ग में तमिलनाडु के अरविंद चिदंबरम सात अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। एम आर ललित बाबू, विदित गुजराती और बी अधिबान क्रमश: सातवें, आठवें और दसवें स्थान पर रहे। सूर्यशेखर गांगुली ने 22वां, संदीपन चंदा ने 24वां और एस पी सेतुरमन ने 25वां स्थान हासिल किया।  

Advertising