फुटबाल में करियर बनाने को लेकर गंभीर हूं: बोल्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 05:04 PM (IST)

आस्टिन: करिश्माई फर्राटा धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने कहा है कि वह ट्रैक एंड फील्ड को अलविदा कहने के बाद अब फुटबाल में अपना करियर बनाने के लिए बहुत गंभीर हैं और एक दिन जमैका के लिए खेलना चाहते हैं।  

8 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट ने इसी वर्ष ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास ले लिया था। वह फिलहाल हैमस्ट्रिंग की चोट का उपचार करा रहे हैं। बोल्ट ने हालांकि माना कि वह बतौर धावक अपने करियर को छोडऩे के बाद नयी पारी की शुरूआत करने को लेकर थोड़े दुविधा में थे लेकिन बचपन से उनका सपना फुटबाल खेलने का था और वह इसे लेकर गंभीर हैं।  

31 वर्षीय खिलाड़ी यहां यूएस ओपन फार्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग के फाइनल के लिए पहुंचे थे जहां मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन विजेता बने। बोल्ट ने कहा कि मेरे लिए यह व्यक्तिगत लक्ष्य है। मुझे परवाह नहीं कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मैं खुद से झूठ नहीं बोलूंगा। मैं बेवकूफ नहीं बनूंगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News