दुनिया के सबसे तेज रनर उसैन बोल्ट पर आई मुसीबत, गंवाया ओलंपिक गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 09:02 PM (IST)

लंदन: दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट को अपने टीम साथी नेस्टा कार्टर के डोपिंग के लिये दोषी पाये जाने के बाद अपने नौ ओलंपिक स्वर्ण पदकों में से एक गंवाना पड़ गया है। कार्टर को 2008 के बीजिंग ओलंपिक में डोपिंग के लिए दोषी पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को घोषणा की कि कार्टर डोपिंग के दोषी पाये गये हैं। आईओसी ने बताया कि कार्टर ने प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइलहेक्सानीमाइन का सेवन किया था।   

जमैका की रिले टीम को अब अपना स्वर्ण पदक लौटाना होगा। त्रिनिदाद एंड टोबैगो को अब स्वर्ण मिलेगा जबकि जापान को रजत और चौथे स्थान रहे ब्राजील को कांस्य पदक दिया जायेगा। इन देशों को आईओसी के डोपिंग टेस्ट के पुर्नपरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगे के परिणामों का इंतजार करना होगा। बोल्ट ने लगातार तीन ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले के स्वर्ण जीते हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने बीजिंग से की थी और फिर लंदन तथा रियो में यह कारनामा दोहराया था। उनके हाथ से अब एक रिले स्वर्ण निकल जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News