दर्शकों के बिना निर्धारित समय पर होगा यूएस ओपन

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 12:19 PM (IST)

न्यूयार्क : वर्ष के आखिरी ग्रैंड सलेम यूएस ओपन का आयोजन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दर्शकों के बिना किया जाएगा। न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे दर्शकों के बिना आयजित किया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाडिय़ों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी रखी जाएगी।              

यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक होना है। दुनिया में मार्च के मध्य से टेनिस गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं, हालांकि हाल में बेलग्राद में चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसे विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आयोजित किया था। मई में होने वाला वर्ष का दूसरा ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन सितम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जबकि तीसरा ग्रैंड स्लेम विम्बलडन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News