थरंगा ने बल्लेबाजों से कहा- खराब शाॅट खेलकर विकेट ना गवाएं

Wednesday, Aug 23, 2017 - 07:49 PM (IST)

पल्लेकेलेः श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने आज शीर्ष क्रम के अपने बल्लेबाजों से भारत के खिलाफ कल यहां होने वाले दूसरे वनडे में मेहमान टीम को कड़ी टक्कर देने और अपने विकेट खराब शाट खेलकर नहीं गंवाने को कहा है। पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका की टीम एक समय एक विकेट पर 139 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 77 रन जोड़कर गंवा दिए और टीम 216 रन पर आउट हो गई। थरंगा ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बड़ा स्कोर बनाने के लिए जरूरी है कि शीर्ष चार बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें। उनके से एक या दो को निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। पिछले 10-15 साल में हमने यही देखा है। अगर एक खिलाड़ी शतक जड़ता है तो फिर हम 280 से 300 रन के बीच का अच्छा स्कोर बना सकते हैं।’’  

बल्लेबाजों ने खेले गैरजिम्मेदाराना शाॅट
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजों से उम्मीद करता हूं कि एक बार जमने के बाद वे पूरी पारी में बल्लेबाजी करें और हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाएं। अगर आप अतीत के नतीजे देखो तो शुरुआती 20-25 ओवर में हम अच्छी स्थिति में थे। यहां से हमने मैच से शिकंजा गंवा दिया क्योंकि बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शाट खेले।’’ रविवार को करारी हार के बाद टीम की काफी आलोचना हुई और थरंगा ने ड्रेसिंग रूम में मतभेद की अटकलों से भी इनकार किया। टेस्ट कप्तान दिनेश चांदीमल को श्रृंखला के पहले मैच की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया जिससे इस तरह की अटकलों को बल मिला कि ड्रेसिंग रूम में मतभेद हैं। थरंगा ने कहा, ‘‘यह हमारा दुर्भाग्य था कि हम पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीत पाए। लेकिन सभी खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ा हुआ है क्योंकि हम काफी समय से इस श्रृंखला की तैयारी कर रहे थे। हमें खिलाडिय़ों पर भरोसा है कि वह दूसरे वनडे में कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’  

चांदीमल की अंतिम एकादश में वापसी के बारे में पूछने पर थरंगा ने कहा, ‘‘हमने टीम को लेकर अंतिम फैसला नहीं किया है लेकिन निश्चित तौर पर बदलाव होंगे।’’ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बयान जारी करने के लिए श्रीलंका के अंतरिम कोच निक पोथास भी मौजूद थे। दांबुला में पहले मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पोथास के इस बयान से श्रीलंका क्रिकेट नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि काफी सारे अधिकारी मौजूद हैं। पोथास ने कहा, ‘‘यह कहा जाना चाहिए कि ड्रेसिंग रूप के चार दीवारों के बीच जो हो रहा है उससे मैं खुश हूं। और चीजों को स्पष्ट करने के लिए मैं बोर्ड के साथ स्थिति को लेकर खुश हूं जिसने मैंने और खिलाडिय़ों ने जो किया उसका पूरा समर्थन किया है। वे हमारा समर्थन जारी रखेंगे। यहां कोई मुद्दा नहीं है।’’ थरंगा ने साथ ही इन सुझावों को भी खारिज किया कि तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपने शीर्ष प्रदर्शन के आसपास भी नहीं हैं। 

Advertising