U-19 वर्ल्ड कप: भारत 5वीं बार फाइनल में, चौथी बार विश्व चैंपियन बनने पर नजर

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 04:29 PM (IST)

मीरपुर: टूर्नामेंट में अब तक अजेय भारत कल यहां फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ चौथी बार आईसीसी अंउर 19 क्रिकेट विश्व कप जीतने के इरादे से उतरेगा।  कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई और उसे तीन लीग मैचों के अलावा नाकआउट मैचों में भी विरोधी टीमों को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। 
 
भारत अगर कल जीत दर्ज करता है तो अंडर 19 विश्व कप में सर्वाधिक खिताब के मामले में आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगा। वर्ष 1988 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में भारत ने 2012 के अलावा 2000 और 2008 में भी खिताब जीता है।  भारत ने अब तक टूर्नामेंट में दबदबा बनाया है लेकिन टीम कल होने वाले मैच में वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि टूर्नामेंट आगे बढऩे के बाद उसके प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ है। कैरेयिबाई टीम ने लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहते हुए नाकआउट में जगह बनाई जहां उसने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को हराया। भारत अच्छी शुरूआत के लिए बार फिर रिषभ पंत और कप्तान इशान किशन की खतरनाक सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News