युवा खिलाडिय़ों के लिए महत्वपूर्ण होगा अंडर-17 विश्व कप: रोनाल्डिन्हो

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत फीफा अंडर 17 विश्व कप के 17वें टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और ब्राजील के महान फुटबालर रोनाल्डिन्हो ने कहा है कि यह टूर्नामेंट कई युवा खिलाडिय़ों के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे उनके चमकदार करियर की भी बेहतरीन शुरुआत हुई थी जब उन्होंने 1997 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था।  रोनाल्डिन्हो ने मिस्र में 20 साल पहले ब्राजील को पहला फीफा अंडर 17 विश्व कप खिताब दिलाया था। 

वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिससे फीफा अंडर 17 विश्व कप (1997 में) और फीफा विश्व कप फाइनल्स (2002 में) दोनों टूर्नामेंट जीते हैं। फीफा अंडर 17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाले कुल 12 खिलाडिय़ों ने फीफा विश्व कप फाइनल्स में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। वर्ष 2004 और 2005 में फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे रोनाल्डिन्हो ने कहा, ‘‘अंडर 17 विश्व कप मेरे लिए काफी विशेष है। इसने मेरे पेशेवर करियर के दरवाजे खोले। मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने ना सिर्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया बल्कि खिताब भी जीता। मैं ईमानदारी से कहूं तो इसने मेरे पेशेवर करियर के दरवाजे खोले।’’  

एक बेवसाइट ने रोनाल्डिन्हो के हवाले से कहा, ‘‘अंडर 17 विश्व कप महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि यह कई खिलाडिय़ों के लिए उनके करियर की शुरुआत होता है। युवा खिलाड़ी बड़ा काम करने का सपना देखते हैं और यह प्रतियोगिता उन्हें सपने को साकार करने का बेहतरीन मौका देती है। इससे मेरे करियर की शानदार शुरुआत हुई और यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है।’’  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News