मैच से पहले माता-पिता से मिलकर भावुक हुए अंडर-17 खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय फुटबाल अंडर-17 टीम के खिलाडिय़ों ने फीफा अंडर-17 विश्व कप मैच से पहले होटल में अपने अभिभावकों से मुलाकात की। खिलाडिय़ों के लिये देश के पहले फीफा टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले माता-पिता से मिलना भावनात्मक पल था क्योंकि इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहद ही गरीब परिवार से है। खिलाडिय़ों का परिजनों से मुलाकात अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) के सहयोग से संभव हो पाया। 

टीम के कप्तान अमरजीत सिंह के बड़े भाई उमाकांत ने कहा, ‘‘ एआईएफएफ ने खिलाडिय़ों को आज होटल में अभिभावकों से मिलने का मौका दिया। अमरजीत से मिलकर मेरे माता-पिता काफी खुश हैं और वे भावुक हो गये।’’ यहां अपने अभिभावक और बहन के साथ पहुंचे उमाकांत ने बताया कि एक-दो खिलाडिय़ों को छोडकर सभी के अभिभावक यहां आये थे।  

इससे पहले रविवार को टीम के सदस्यों ने कहा था कि मैच के दौरान परिजनों की मौजूदगी उन्हें अच्छा करने के लिये प्रेरित करेगी। अंडर 17 विश्व कप में टीम आज अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। ग्रुप ए में भारत और अमेरिका के अलाव घाना और कोलंबिया की टीमें हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News