उमेश ने कोलकाता की हार के लिए गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को ठहराया दोषी

Monday, May 01, 2017 - 03:41 PM (IST)

हैदराबाद: कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने हैदराबाद के हाथों कल टी20 में मिली हार के लिए गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को दोषी ठहराया।  यादव ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजों ने काफी रन दिए। सभी महंगे साबित हुए। हमें शुरूआती विकेट भी जल्दी नहीं मिले। इसकी वजह से ही हम हारे। आपको शुरूआती विकेटों की जरूरत होती है।  

उन्होंने  हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर की 126 रन की पारी के लिए तारीफ करते हुए कहा कि  वार्नर ने शानदार खेल दिखाया। उसने मौके का पूरा फायदा उठाकर शतक जड़ा। उसने वनडे और टैस्ट में कई शतक बनाए हैं। वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज है। यह पूछने पर कि क्या बल्लेबाजी पर फोकस करने से सुनील नारायण महंगे गेंदबाज साबित हो रहे हैं, यादव ने कहा कि कल की हार के लिए सभी गेंदबाज कसूरवार हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी के भी साथ हो सकता है। यह मेरे साथ भी हो सकता है। मैने भी 4 आेवर में 50 रन बनाए। किसी बल्लेबाज के फार्म में रहने पर यह किसी के भी साथ हो सकता है।

Advertising