उमेश यादव ने शुरू किया कोलकाता के साथ अभ्यास

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 03:25 PM (IST)

कोलकाता: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आज कोलकाता के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिससे पंजाब के खिलाफ 13 अप्रैल को यहां होने वाले टी 20 से पहले उसके गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है। उमेश को इस मैच में अंकित राजपूत की जगह अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है।

कोलकाता ने इस 29 वर्षीय गेंदबाज की अभ्यास करते हुए फोटो ट्वीट की और लिखा है कि उमेश यादव टी 20 में शानदार शुरूआत करने के लिए तैयार हैं। उमेश ने ट्वीट करके लिखा है कि आमी कोलकाता। टीम के अभ्यास सत्र में मेरा पहला दिन। यह तेज गेंदबाज दाहिने कूल्हे और पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण कोलकता के पहले 2 मैचों में नहीं खेल पाया था।  

इस बीच सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की कंधे की चोट फिर से उबर गई है। वह मुंबई के खिलाफ पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। टीम सीईओ वेंकी मैसूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जो भी लिन को लेकर चिंतित हैं। उनकी पुरानी चोट उबर आई है। उनका उपचार चल रहा है और कोलकता का दल उनकी देखभाल कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News