BTI ओपन गोल्फ टूर्नामेंट: उदयन माने ने जीता खिताब

Thursday, Mar 02, 2017 - 07:07 PM (IST)

ढाका: बेंगलुरू के उदयन माने ने गुरुवार को चौथे और अंतिम राउंड में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर 40 लाख रूपये की पुरस्कार राशि वाले बीटीआई ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में चार शॉट के अंतर से खिताब जीत लिया। माने का चार राउंड का स्कोर 12 अंडर 276 रहा। पटना के अमनराज (69), चंडीगढ़ के हरेंद्र गुप्ता (70) और बेंगलुरु के खलिन जोशी (71) कुल अंडर 280 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।   

26 वर्षीय माने को इस जीत से छह लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली और वह 26 स्थान की छलांग लगाकर इस साल की पीजीटीआई ऑर्डर आफ मैरिट में तीसरे स्थान पर पहुंच गये। माने पिछले छह साल में बंगलादेश में कोई प्रोफेशनल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। गगनजीत भुल्लर ने 2011 में पीजीटीआई का बांग्लादेश ओपन खिताब जीता था। माने ने इस जीत के बाद कहा कि यह जीत मेरे लिये खास है क्योंकि यह मेरी कड़ी मेहनत का परिणाम है। मैंने पूरे सप्ताह बेहतर प्रदर्शन किया और खेल पर लगातार नियंत्रण बनाये रखा।

Advertising