UBA ने भारतीय बास्केटबॉल हीरो सतनाम सिंह से किया करार

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रतिष्ठित एनबीए लीग में शामिल होने वाले भारतीय बास्केटबॉल हीरो सतनाम सिंह के साथ यूनाइटेड बास्केटबॉल एलायंस(यूबीए) ने पांचवें सत्र के लिए करार किया है। यूबीए इंडिया के खेल निदेशक ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। दो वर्ष पहले प्रतिष्ठित एनबीए लीग में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने सतनाम इस लीग के अहम खिलाड़यिों में हैं। सतनाम को 2015 एनबीए ड्राफ्ट में दूसरे राउंड के लिए डलास मैवरिक्स टीम में शामिल किया गया था।

सात फुट दो इंच लंबे पंजाब के बास्केटबॉल खिलाड़ी ने टेक्सास लीजेंड्स के साथ दो वर्ष बिताये। उन्हें वर्ष 2010 में आईएमजी अकादमी अमेरिका में छात्रवृत्ति दी गयी थी और उन्होंने अगले पांच वर्ष ट्रेनिंग में लगाये। सतनाम ने यूबीए से जुडऩे पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं भारतीय बास्केटबॉल को अगले स्तर तक ले जाना चाहता हूं और यूबीए भारतीय तथा विदेशी खिलाड़यिों के लिए अच्छा मंच है। मेरे लिए उच्च स्तर पर भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए यह सही जगह है। सतनाम पहली बार यूबीए लीग में भारतीय जमीन पर खेलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News