यूएई रॉयल्स ने इंडियन एसेस को 24-20 से धोया

Sunday, Dec 11, 2016 - 01:30 PM (IST)

हैदराबाद: इंटरनैशनल टैनिस प्रीमियर लीग (आईपीटीएल) के फाइनल में पहले ही अपना स्थान बना चुकी इंडियन एसेस को टूर्नामैंट के एम मैच में यूएई रॉयल्स के खिलाफ 20-24 से हार का सामना करना पड़ा। 

शनिवार को हुए मुकाबले के लीजेंड एकल में यूएई के थॉमस जोहानसन ने मात्र 24 मिनट में ही मार्क फिलिपोसिस को 6-2 से हराकर यूएई की टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। कर्स्टन फ्लिपकेंस ने महिला एकल में 27 मिनट में विश्व की पूर्व नंबर एक एना इवानोविच को 6-3 से हराकर इंडियन एसेस को वापसी दिलाई। स्थानीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को हालांकि मिश्रित युगल में डेनियल नेस्टर और इवानोविच की जोड़ी के खिलाफ 22 मिनट में 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस जीत से रायल्स को 4 अंक की बढ़त मिली।  

बोपन्ना ने इसके बाद इवान डोडिग के साथ मिलकर पाब्लो क्यूवास और नेस्टर को 6-3 से हराकर रायल्स की बढ़त को एक अंक तक सीमित किया। निर्णायक पुरूष एकल मैच में इसके बाद टॉमस बेर्दिच ने डोडिग को 6-3 से हराकर रायल्स की जीत सुनिश्चित कर दी।  गत वर्ष की तरह ही इस बार भी फाइनल में इंडियन एसेस का सामना गत चैंपियन सिंगापुर स्लैमर्स से होगा। 

Advertising