दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बंगलादेश के इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 09:31 PM (IST)

ढाका: बंगलादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आलराउंडर महमूदुल्लाह और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। बंंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए बताया कि रूबेल के अलावा तेज गेंदबाज सुभाशीष राय को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आराम दिया गया है जबकि आफ स्पिनर नासिर हुसैन को टीम से बाहर रखा गया है।

शाकिब ने अपने बोर्ड को पत्र लिखकर छह महीने के लिए विश्राम मांगा था। लेकिन बीसीबी ने शाकिब को सिर्फ इस सीरीज से विश्राम दिया है। अक्टूबर 2011 में टेस्ट में पदार्पण करने वाले नासिर ने अब तक 19 टेस्टों में मात्र आठ विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2015 में खेला था। रूबेल ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

महमूदुल्ला को श्रीलंका के खिलाफ हुए बंगलादेश के 100वें टेस्ट मैच से बाहर रखा गया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद बंगलादेश को दक्षिण अफ्रीका से तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

CRICKET NEWS की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Facebook आैर Twitter पर फोलो करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News