तुर्की की टीम का पहला लक्ष्य ग्रुप लीग चरण से आगे बढऩा : मेहमत

Sunday, Oct 01, 2017 - 06:00 PM (IST)

मुंबई: फीफा अंडर-17 विश्व कप में भाग लेने पहुंची तुर्की की टीम के कोच मेहमत हासियोग्लू ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य ग्रुप लीग चरण को पार करना है। उन्होंने कहा कि सरकार के बढिय़ा युवा विकास कार्यक्रम के कारण तुर्की की टीम काफी मजबूत बनी। तुर्की के कोच ने कहा कि विश्व कप की तैयारियों के लिए युवा लीग में सुधार किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में युवा लीग आम तौर पर अन्य देशों से जल्दी शुरू होती है।

हमारे लंबे समय तक शिविर लगते हैं, हम भारत आने से पहले परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने के लिये दोहा गए। हमारी प्रणाली बहुत अच्छी है और हमें सरकार से इसमें काफी समर्थन मिला है। ’’  यह पूछने पर कि अंडर-17 स्तर पर क्या अहम है, चैम्पियनशिप जीतना या फिर खिलाडिय़ों का विकास तो कोच ने उत्तर दिया, ‘‘अगर आप सड़कों पर भी खेल रहे हों, आप हमेशा जीतना चाहते हो। ’’ 

Advertising