T-20 मैच के दौरान सुपरमैन बने ट्रेंट बोल्ट, देख सभी रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली: कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 76) और क्रिसलिन (नाबाद 93) की जबरदस्त पारियों तथा उनके बीच 184 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत कोलकाता ने गुजरात  को टी 20 के मुकाबले में शुक्रवार को दस विकेट से पीट दिया। इस मैच के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला जिसे देखकर फैंस के साथ साथ खिलाड़ी भी हैरान रह गए। 

न्यूजीलैंड और कोलकाता के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन की तरह टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बचाए। 

दरअसल, मैच में लेग स्पिनर पियूष चावला पारी का 13वां ओवर कर रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने मिडविकेट के ऊपर से हवा में शॉट लगाया। जिसे देखकर लग रहा था कि यह छक्का होगा, लेकिन बोल्ट ने ऐसा नहीं होने दिया। तेज गेंदबाज बोल्ट ने गेंद को पहले हाथ में पकड़ा और फिर जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री लाइन को पार कर पाएंगे और फिर समझदारी दिखाते हुए फुर्ती से हवा में छलांग लगाकर गेंद को अंदर की तरफ धकेल दिया। इस तरह उन्होंने 2 रन सुरक्षित किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News