मैच फिक्सिंग के दोषी टैनिस खिलाड़ी पर 6 माह का प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 11:07 AM (IST)

लंदन: टैनिस इन्टेग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने एक टूर्नामैंट के दौरान मैच फिक्सिंग करने के दोषी पाए जाने पर मेक्सिको के पुरुष टैनिस खिलाड़ी डेनियन गारजा पर 6 महीने का प्रतिबंध और 5 हजार यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया है।

टीआईयू की भ्रष्टाचार निगरानी समूह ने कहा कि 31 वर्षीय डेनियन को गत वर्ष मार्च में कैलिफोर्निया के कलाबासस में आईटीएफ फ्यूचर टूर्नामैंट में एक मैच को फिक्स करने का दोषी पाया गया। समूह ने कहा कि गत माह मियामी में मामले की जांच पूरी हुई और अब टीआईयू ने उस जांच के आधार मेक्सिकन खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग का दोषी पाते हुए उन पर 6 महीने का प्रतिबंध और पांच हजार यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया है। 

टीआईयू ने एक बयान में कहा कि डेनियन पर लगाया गया प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होता है। डेनियन 2012 में अपने करियर के शीर्ष 294 रैंकिंग पर पहुंचे थे और इस समय वह एकल रैंकिंग में 1065वें नंबर पर हैं। वह डेविस कप में अपने देश के लिए भी खेल चुके हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News