टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार ''डक'' पर आउट होने वाले खिलाड़ी कौन हैं? देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को आमतौर पर तेज़ रफ्तार और रोमांचक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। हर गेंद पर छक्का या चौका देखने की चाहत होती है लेकिन जहां रन बनाने की होड़ लगी रहती है वहीं कुछ बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं जो बार-बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटते हैं। क्रिकेट की भाषा में इसे 'डक' कहा जाता है यानी बिना रन बनाए आउट होना। यह किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे निराशाजनक अनुभव होता है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 'डक' पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इस सूची में कुछ बड़े और मशहूर नाम भी शामिल हैं।

रवांडा के बल्लेबाज टॉप पर: केविन इराकोजे का रिकॉर्ड शर्मनाक

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है रवांडा के बल्लेबाज केविन इराकोजे का। इराकोजे ने अब तक 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 56 पारियां खेली हैं लेकिन इस दौरान वह 13 बार 'डक' पर आउट हुए हैं। उनकी बल्लेबाजी औसत महज 10.17 की रही है जो दर्शाता है कि वे बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं। उनका यह रिकॉर्ड अब तक का सबसे खराब माना जा सकता है।

रवांडा के ही दो और खिलाड़ी टॉप 3 में

रवांडा जैसे छोटे क्रिकेटिंग देश के लिए यह काफी चौंकाने वाली बात है कि सबसे ज्यादा बार 'डक' पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप 3 में उसके तीन खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में जैप्पी बिमेन्यिमाना और मार्टिन अकायेज़ु भी शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः 91 मैचों में 327 रन और 95 मैचों में 590 रन बनाए हैं, लेकिन दोनों ही 13-13 बार बिना रन बनाए आउट हुए हैं। इन आंकड़ों से यह साफ जाहिर होता है कि अनुभव की कमी और बल्लेबाजी तकनीक में खामियों के चलते वे लगातार असफल होते रहे हैं। रवांडा के खिलाड़ियों का इस सूची में शीर्ष स्थान पर होना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके संघर्ष को दर्शाता है, और यह भी बताता है कि छोटे देशों के खिलाड़ियों को अभी लंबे सफर की जरूरत है ताकि वे प्रतिस्पर्धी स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

अनुभवी खिलाड़ियों की भी जगह: सौम्य सरकार का खराब रिकॉर्ड

केवल छोटे देशों के खिलाड़ी ही इस सूची में नहीं हैं। बांग्लादेश के सौम्य सरकार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने 87 मैचों में 1462 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान 13 बार डक का शिकार भी हुए हैं। एक समय पर प्रतिभाशाली युवा माने जा रहे सौम्य सरकार का लगातार खराब फॉर्म उनके करियर के लिए चिंता का विषय रहा है।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान भी नहीं बचे: दसुन शनाका भी 13 बार डक पर

श्रीलंका के पूर्व कप्तान दसुन शनाका ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। शनाका ने 105 मैचों में 1511 रन बनाए लेकिन वह भी 13 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। एक ऑलराउंडर होने के बावजूद उनकी ये कमजोरी मैदान पर साफ नजर आई है।

भारत के रोहित शर्मा भी लिस्ट में मौजूद

भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, जिन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह भी इस सूची का हिस्सा हैं। रोहित ने 159 मैचों में 151 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4231 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं लेकिन इतने शानदार करियर के बावजूद वह 12 बार डक पर आउट हो चुके हैं। इस लिस्ट में वह नौवें स्थान पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News