नहीं देखे होंगे ब्रॉक लैसनर के 10 ऐसे खतरनाक मूव्स : Watch Video

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 03:58 PM (IST)

कैलिफोर्निया: डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी छाप छोडऩे वाले ब्रॉक लैसनर बेहद खतरनाक रैसलर माने जाते हैं। उनके सामने ज्यादा समय तक टिक जाने की हिम्मत शायद ही कंपनी के किसी रैसलर में हो हालांकि उन्हें सिर्फ गोल्डबर्ग ही खौफ दिखा सकते हैं। लैसनक के साथ-साथ उनके मूव्स भी काफी खतरनाक हैं, जिनका इस्तेमाल कर ब्रॉक सामने खड़े हुए रैसलर के छक्के छुड़ा देते हैं। 

कंपनी का शायद ही कोई ऐसा रैसलर होगा, जिसने सुप्लैक्स सिटी की सैर ना की हो। ब्रॉक लैसनर रिंग में अपनी मूवमेंट में काफी तेजी दिखाते हैं जिससे सामने वाला रैसलर उनके कुछ खतरनाक मूव्स का शिकार हो बैठते हैं। वो जब अपने विरोधी को मारना शुरु करते हैं, तो रूकने का नाम नहीं लेते। इन्हीं सभी कारणों की वजह से उन्हें 'द बीस्ट' का नाम हासिल हुआ है।

आपने उनके स्न5 और सुप्लैक्स मूव के बारे में सुना होगा लेकि इनके अलावा ब्रॉक लैसनर के पास कई सारे मूव्स हैं, जिनपर शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा। ब्रॉक लैसनर स्कूप पावरस्लैम, ओवर हैड बैली टू बैली सुप्लैक्स, स्पाइन बस्टर, किमूरा लॉक जैसे कई और मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। ब्रॉक द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इन मूव्स को आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News