दिल्ली स्टेट मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में सात स्वर्ण पदक जीतकर टोकस बने सर्वश्रेष्ठ तैराक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 08:25 PM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय तैराक और बीजीएन चीफ कोच जितेंद्र टोकस ने दिल्ली स्टेट मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में सात स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ तैराक बनने का गौरव हासिल कर लिया। टोकस ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, चार गुणा 50 मीटर रिले (30-34 वर्ष के आयु समूह) में स्वर्ण पदक जीता। अपनी इस शानदार उपलब्धि पर टोकस ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य अब नेशनल मास्टर्स चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण लेना है।

मैं अपना पूरा समय कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण में डाल रहा हूं। नेशनल मास्टर्स तक मैं कोई आराम नहीं लेने वाला हूं। उन्होंने कहा किमैं अपने समय को और बेहतर करने में पूरे जोश के साथ प्रक्षिशण कर रहा हूं और मेरे आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए मेरी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की योजना है। बस उम्मीद है कि कुछ प्रायोजकों और कंपनियां, आगे आएगी और मेरी मदद करेंगी, ताकि मैं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने जा सकूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News