रैना को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्ली: टी20 लीग 2017 में लगातार हार का सामना कर रही गुजरात के कप्तान सुरेश रैना को बड़ा झटका लगा। गुजरात पहले से ही अब तक खेले गए 7 मैचों में 5 मैच हार चुकी है और अब उनकी टीम के बड़े खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी टीम के कप्तान सुरेश रैना ने रविवार को पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान दी थी।
PunjabKesari
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ मैच में टॉस पर कहा कि वे रिकवरी में ठीक कर रहे हैं लेकिन खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके अनुसार ब्रावो को चार सप्ताह आराम करने की जरुरत है ताकि वे ठीक हो सकें। उनकी जगह टीम में किसे लेना है, यह फैसला टीम प्रबंधन को लेना है।

ब्रावो को पिछले साल बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेग्रेड के लिए खेलने के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था। पिछले महीने हुए सर्जरी के बाद वे आईपीएल के लिए फिट होने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन उन्‍हें नाकामी हाथ लगी है। टीम के मुताबिक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से ब्रावो की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए बात की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News