भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 3 वनडे मैचों से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Thursday, Sep 14, 2017 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरु होने से पहले भारत को बड़ा झटका लगा। दिग्गज ओपनर शिखर धवन शुरुआती 3 मैचों से बाहर हो गए हैं। धवन ने खुद टीम से नाम वापस लिया है, लेकिन इससे भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

बीसीसीआई ने प्रेस वार्ता के दाैरान कहा, 'टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वन-डे से अपने आप को रिलीज करने की गुजारिश की है। वो अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ रहना चाहते हैं, जिनकी तबीयत अभी ठीक नहीं है। ऑल-इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने फैसला किया है कि शिखर धवन का कोई विकल्प नहीं चुना जाएगा।' 

राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
धवन के जाने के बाद उम्मीद है कि केएल राहुल से ओपनिंग करवाई जा सकती है। हालांकि उनके अलावा टीम के पास अजिंक्य रहाणे भी विकल्प के ताैर पर मौजूद है। धवन ने इस साल 14 वनडे मैचों में 689 रन, 53.00 की औसत से बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वह अच्छी फाॅर्म में है, लेकिन अब शुरुआती 3 मैच भारत को उनके बगैर फतह करने होंगे।

Advertising