यह है एकमात्र एेसा भारतीय बल्लेबाज जिसने 5 मैचों में जड़े हैं 5 शतक

Monday, Aug 21, 2017 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम में आपने कई महान ओपनर देखें होंगे, गौतम गंभीर भी बेहतरीन ओपनरों में से एक हैं। हालांकि वह अभी टीम से बाहर हैं। गंभीर ने अपने खेल से कई बार टीम को मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 2011 विश्व कप जीताने में गौतम का अहम योगदान रहा है। केवल उस मैच में नहीं , गंभीर ने बार-बार टीम में अपनी उपयोगिता साबित की है। आज हम आपको गंभीर के कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे।

लगातार पांच टेस्ट मैचों में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड 
गौतम गंभीर के नाम 5 टेस्ट मैचों में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। गंभीर दुनिया के उन चार खिलाडिय़ों में से एक है जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाए हैं, वह ऐसा करने वाला एकमात्र भारतीय है। यह रिकॉर्ड शायद ही आपको पता हो। गंभीर न 2009 में 137, 167, 114,167, 116 रनों की शानदार पारीयां खेली थी। गंभीर के नाम पर एक और रिकार्ड दर्ज है गंभीर ने लगातार चार टेस्ट सीरीज में 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं। जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है।

क्रिकेट करियर के आंकड़े 
गौतम गंभीर ने अब तक भारत की और से 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे मैच और 37 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 10,324 रन बनाए हैं। जिस दौरान उन्होंने 20 शतक  और 63 अद्र्धशतक बनाए हैं।  

Advertising