धोनी-कोहली को पछाड़ गया ये 22 साल का लड़का, अब बन गया हीरो

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-10 में कई भारतीय खिलाडिय़ों ने अपना हुनर दिखाया, लेकिन इस दौरान 22 साल का एक युवा बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ गया। हम बात कर रहे हैं दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले संजू सैमसन की। सैमसन आइपीएल-10 के एकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्होंने शतक जमाया हो।

आइपीएल 10 में 5 शतक लगे, लेकिन बाकी के चार शतक विदेशी बल्लेबाजों के बल्ले से निकले। हालांकि सैमसन के अलावा राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत और मनन वोहरा शतक के करीब जरुर पहुंचे लेकिन वह नर्वस 90 के फेर में फंसकर आउट हो गए। सैमसन ने ही आईपीएल का सबसे पहला शतक ठोका था। 22 वर्षीय सैमसन ने मात्र 63 गेंदों का सामना करते हुए पुणे के खिलाफ 102 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने सीजन में 14 मैच खेलकर 386 रन बनाए।

आईपीएल 10 में शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज-

1. संजू सैमसन (63 गेंदों में 102)
2. हाशिम अमला (60 गेंदों में 104)
3. डेविड वॉर्नर (59 126)
4. बेन स्टोक्स (63 गेंदों में 103)
5. हाशिम अमला (60 गेंदों में 104)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News