यह है 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदो में लगातार 4 छक्के जडऩे वाला एकमात्र गेंदबाज

Sunday, Aug 20, 2017 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्ली: आपने क्रिकेट जगत में कई महान गेंदबाज देखे होंगे, लेकिन इनमें से कई गेंदबाज ऐसे भी होते हैं जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से कमाल करके सबको हैरानी में डाल देते हैं। आज हम आपको दुनिया के ऐसे इकलौते गेंदबाज के बारे में बताएंगे जिन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चार गेंदो में लगातार चार छक्के जड़ दिए थे। यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान है।

यह मैच इंडिया और जिम्बॉब्वे के बीच चल रहा था। जहीर खान ने पारी के पचासवें ओवर में जिम्बॉब्वे के गेंदबाज हेनरी ओलांगा को निशाना बनाया।  उन्होंने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हेनरी  की 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़ दिए थे। उनका यह रिकार्ड पिछले 17 सालों से कोई और गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 146 रनों की पारी खेली थी पर इस मैच को जहीर खान के लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्कों के लिए याद किया जाता है। 

जहीर के क्रिकेट करियर के आंकडे
जहीर खान भारत के लिए कुल 309 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 610 विकेट झटकाए हैं और वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2036 रन बनाए हैं। जिसमें उनके तीन अद्र्धशतक भी शामिल हैं। 

Advertising