ये हैं वो 5 बड़े खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं गेल का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 09:07 PM (IST)

नई दिल्ली(राहुल): दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 290 टी20 मैचों में 60 अर्धशतक और 18 शतक के साथ 40.62 की औसत से 10,074 रन बनाए हैं। हालांकि गेल के अलावा भी कई ऐसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं जो दस हजारी बन सकते हैं। आइए जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जो गेल का रिकॉर्ड तोड़ बन सकते हैं दस हजारी-
PunjabKesari
1. ब्रेंडन मैक्कुलम
न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर चुके ब्रेंडन मैक्कुलम अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्होंने अब तक 272 टी20 मैच खेले हैं जिसमें वे 7 शतकों के साथ 7596 रन बना चुके हैं। वे अभी रैना की टीम गुजरात में शामिल हैं और उन्होंने मंगलवार को बैंगलोर के खिलाफ 72 रनों की पारी भी खेली थी। ऐसे में मैक्कुलम भी गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, अगर वह आगे भी टी20 मैच खेलते रहे। 
PunjabKesari
2. डेविड वॉर्नर
गेल का दस हजारी रिकॉर्ड तोडऩे में दूसरे नंबर पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम आता है। वॉर्नर 227 मैचों में 5 शतकों के साथ अब तक 7156 रन बना चुके हैं। वॉर्नर की टी20 मैचों में लय बरकरार है और उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने आईपीएल सीजन 9 का खिताब जीता था। 
PunjabKesari
3. किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले किरोन पोलार्ड दस हजारी बनने में दावा रखते हैं। उन्होंने अब तक 363 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें वे 7087 रन बना चुके हैं। 
PunjabKesari
4. विराट कोहली
गेल का दस हजारी रिकॉर्ड तोडऩे में चौथे नंबर पर नाम आता है टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का। रनों के मुकाबले में कोहली क्रिकेट के तीनों फॉरमेंट में तेजी से आगे निकलते आ रहे हैं। वे अब तक 212 टी20 मैचों में 41.40 की बेहतरीन औसत से 6667 रन बना चुके हैं। अगर उनकी फॉर्म ऐसे ही बरकरार रही तो वे जल्द ही गेल के दस हजारी रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। 
PunjabKesari
5. सुरेश रैना
गुजरात के कप्तान सुरेश रैना भी दस हजारी रेस में बने हुए हैं। उन्हें छोटे फॉरमेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है। वे अब तक खेले गए 250 टी20 मैचों में 6589 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। 

क्रिकेट इतिहास में रिकॉर्ड बनते-टूटते रहते हैं। लेकिन अब ये देखना होगा कि इनमें से आखिर कौन सा खिलाड़ी क्रिस गेल के दस हजारी रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News