ये हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में जीते सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’

Saturday, Jun 10, 2017 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में कौन सा खिलाड़ी कब क्या कारनामा कर देगा, कहा नहीं जा सकता। इस खेल के इतिहास में खिलाडिय़ों ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो हमेशा याद किए जाएंगे। साल 1975 में पहला विश्व कप आयोजित किया गया था। इस तरह से अबतक 11 विश्व कप टूर्नामेंटों का आयोजन किया जा चुका है। लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि वनडे क्रिकेट के इतने सालों के इतिहास में किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने का रिकॉर्ड है। 

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड
1. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 1989 से 2012 तक कुल 463 वनडे मैच खेलते हुए 62 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते।

2. सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या इस मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 1989 से वनडे क्रिकेट खेलना शुरु किया और 2011 तक खेलते हुए 48 मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किए। 

3. जैक्स कैलिस
इस मामले में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं। कैलिस ने साल 1996 से 2014 तक वनडे क्रिकेट खेलते हुए। 328 मैच खेले और इस दौरान 32 मैन ऑफ द मैच जीते।

4. रिकी पोंटिंग 
ऑस्ट्रेलिया टीन के सबसे सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो विश्व कप जितवाए। उन्होंने साल 1995 से 2012 तक क्रिकेट खेलते हुए 375 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 32 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड प्राप्त किए।

5. शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक शानदार ऑलराउंडर रहे। उन्होंने साल 1996 से 2015 के बीच कुल 398 वनडे मैच खेले। इस तरह उन्होंने 32 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किए।

Advertising