1986 के बाद पहली बार विश्व कप की दौड़ से बाहर हुआ अमेरिका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 06:27 PM (IST)

कोउवाः अमेरिकी टीम पहले ही बाहर हो चुकी त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ उलटफेर का शिकार होकर 1-2 की शिकस्त के साथ 1986 के बाद पहली बार फुटबाल विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। त्रिनिदाद की ओर से एल्विन जोन्स ने गोल किया जबकि अमेरिका के ओमार गोंजालेज ने आत्मघाती गोल किया।   

अमेरिका की तरफ से क्रिस्टियन पुलिसिक ने दूसरे हाफ में मैच का एकमात्र गोल किया। टीम ने इसके बाद बराबरी का गोल दागने की भरसक कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। कोनकाकाफ क्षेत्र के अन्य क्वालीफायर के नतीजों के बाद अमेरिका के बाहर होने की पुष्टि हुई। 

पनामा ने पनामा सिटी में कोस्टा रिका को 2-1 से हराकर विश्व कप में जगह बनाई।  होंडुरास ने इसके बाद पहले ही क्वालीफाई कर चुके मैक्सिको को 3-2 से हराकर तालिका में चौथा स्थान हासिल किया। होंडुरास अब फाइनल्स में जगह बनाने के लिए दो चरण में प्ले आफ में अगले महीने आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News