राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महिला हॉकी टीम को दी बधाई

Sunday, Nov 05, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को उसकी इस उपलब्धि के लिए रविवार को बधाई दी। राष्ट्रपति ने भारतीय महिला टीम को जापान में चीन को शूटआउट में 5-4 से हराकर 13 साल बाद एशिया कप खिताब जीतने और 2018 के विश्वकप के लिए क्वालिफाई करने की शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।

श्री कोविंद ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी महिला हॉकी टीम को एशिया कप जीतने के लिए हार्दिक बधाई। अब टीम को 2018 के विश्वकप में ऐसी ही उपलब्धि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं। श्री मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी टीम को महिला एशिया कप जीतने पर बधाई। भारत आपके प्रदर्शन पर बेहद खुश है।

Punjab Kesari

Advertising