दुुनिया का इकलौता ऐसा खिलाड़ी, जिसने बिना कोई गेंद फेंके हासिल कर लिया था विकेट

Tuesday, Aug 08, 2017 - 08:44 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में कई ऐसे गेंदबाज देखने को मिले हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आज हम आपको ऐसे गेंदबाज के बारे में बताएंगे जिसने बिना कोई गेंद फेंके विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं।

किसी भी गेंदबाज को मैच में विकेट लेने के लिए गेंद फेंकनी ही पड़ती है, लेकिन कोहली ने बिना कोई गेंद फेंके ही विकेट ले लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोहली ने अपनी पहली ही गेंद पर केविन पीटरसन को स्टंप आउट करवाया था, अंपायर ने विराट कोहली की इस गेंद को वाइड बॉल करार दिया था इस प्रकार विराट कोहली ने बिना कोई गेंद फेंके ही अपना पहला विकेट ले लिया था। 

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं कोहली 
कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन वह बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। उन्होंने वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए अबतक 629 गेंदें फेंकी हैं जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं और 653 रन दिए है, वहीं टी20 मैचों में 146 गेंदे फेंकी हैं और 4 विकेट लिए हैं।


 

Advertising