भारतीय स्पिनर से हो गई गलती, माफी मांगने पर बताया अजीब कारण

Tuesday, Oct 03, 2017 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है लेकिन इस मामले को फिर भी अनुशासनात्मक समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। गौतम पर बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कारणों से दलीप ट्राफी और भारत ए सीरीज में खेलने से रोक लगा दी थी।

क्या है मामला?
गौतम ने इंडिया रेड के लिए दलीप ट्राफी का शुरूआती मैच खेला था और पांच विकेट झटके थे लेकिन वह मैच के बाद यह कहते हुए बेंगलुरू के लिए निकल गए थे कि उन्हें टाइफाइड है। हालांकि बीसीसीआई से अनुमति लिए बिना उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग का एक टी२० मैच खेल लिया। जिसके बाद बीसीसीआई के महाप्रबंधक (खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था और उन्हें दलीप ट्राफी में आगे हिस्सा लेने से रोक दिया। उनका नाम न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए टीम से भी बाहर कर दिया।

गौतम का अजीब कारण
च्बिना शर्त के माफीज् पेश करने में गौतम ने बहुत अजीब सा कारण बताया कि उन्होंने बेलगावी पैंथर्स के लिए १२ सितंबर को केपीएल का मैच क्यों खेला था। गौतम ने माफीनामे के पत्र में लिखा, च्च्मुझे लगा कि यह टाइफाइड है लेकिन यह वायरल बुखार निकला।ज्ज्

Advertising