खेल मंत्री ने खेल महासंघों के साथ की रियो समीक्षा की बैठक

Thursday, Sep 29, 2016 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्ली: खेल मंत्री विजय गोयल ने आज राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके रियो आेलंपिक में भारत के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। यह बैठक पिछले महीने रियो में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा का हिस्सा है।  

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने रियो से सही सबक लेकर भविष्य में आेलंपिक खेलों में प्रदर्शन में सुधार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेलों में निश्चित लक्ष्य हासिल करने के लिये सरकार और एनएसएफ सहित सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा। मंत्री ने कहा कि लोगों में विश्वास पैदा करने के लिये खेल संस्थाओं को सुशासन और पारदर्शिता का अनुसरण करना होगा तथा खिलाडिय़ों को एनएसएफ में महत्वपूर्ण भूमिका देनी चाहिए।  

Advertising