IPL में इन 5 बल्लेबाजों ने ठोके हैं सबसे ज्यादा रन, शामिल हैं 4 भारतीय खिलाड़ी

Thursday, Feb 23, 2017 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे चर्चित और महंगी टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दसवें सीजन के शेड्यूल का एलान हो गया है। आईपीएल 2017 की शुरूआत 5 अप्रैल को और फाइनल मैच 21 मई को खेला जाएगा। इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप रही रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर के बीच खेला जाएगा। अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए मशहूर आईपीएल में बल्लेबाजों जमकर चौकों-छक्कों की बरसात करते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल इतिहास के टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडिय़ों के बारे में और आपको यह जानकर खुशी होगी कि इनमें से टॉप 4 खिलाड़ी भारतीय हैं।

ये हैं IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली
विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर वन पर हैं पिछले साल विराट कोहली ने आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म दिखाएं और 973 रन बना डाले और विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 139 मैचों मैं 4110 रन बनाए हैं जिनमें 113 रन का सर्वाधिक स्कोर है।

सुरेश रैना
सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा रैना ने आईपीएल में 147 में जो मे 4098 रन बनाए हैं जिनमें 100* सर्वाधिक स्कोर है।

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 142 मैचों में 3974 रन बनाए हैं जिनमें 109 रन सर्वाधिक स्कोर को है।

गौतम गम्भीर
गौतम गंभीर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है गौतम गंभीर ने आईपीएल में 132 मैचों में 3634 रन बनाए हैं जिनमें 93 सर्वाधिक स्कोर है।

क्रिस गेल 
क्रिस गेल इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है क्रिस गेल ने आईपीएल में अब तक 92 मैचों में 3426 रन बनाए हैं जिनमें 175 रन का सर्वाधिक स्कोर है। क्रिस गेल के 175 रन ही आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर है क्रिस गेल एक ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल मैच में अब तक 4 शतक लगाए हैं क्रिस गेल ही टॉप फाइव में जगह बनाने वाले एकमात्र विदेशी बल्लेबाज हैं।

Advertising