WWE में खली के वापसी, Hot Diva ने शेयर की तस्वीरे
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 07:15 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन द ग्रेट खली की WWE एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू बैटलग्राउंड में अचानक धमाकेदार वापसी देख सभी फैंस हैरान रह गए। जिंदर महल ने पंजाबी प्रिसन मैच में रैंडी अॉर्टन को मार देकर टाइटल को डिफेंड कर लिया है। जिंदल को जीताने के लिए द ग्रेट खली ने उनकी मदद की।
इस तरह खली ने रिंग में मारी एंट्री
जब खली ने एंट्री की तो उन्हें देखकर रैंडी ऑर्टन भी हक्के-बक्के रह गए थे। ऑर्टन रिंग से से बाहर निकलने वाले ही थे कि इतने में खली ने उन्हें गर्दन से पकड़ लिया और उन्हें प्रिजन से बाहर नहीं निकलने दिया। इसके बाद जिंदर महल उठ गए और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
खली की एंट्री से खुश हुई नतालिया
खली को WWE अचानक देख रेसलर नतालिया भी काफी खुश नजर आ रही है। हाल ही में उन्होंने सोशल साइड पर एक फोटो अपलोड की है, जिसमें वह खली के साथ नजर आ रही है और इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि natbynatureReunited with my boy!!!! 🙏 @dalipsinghcwe.
Reunited with my boy!!!! 🙏 @dalipsinghcwe
A post shared by natbynature (@natbynature) on Jul 23, 2017 at 8:44pm PDT