खली ने WWE पर लगाए गंभीर आरोप, कहा...
punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2016 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली: मशहूर रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने WWE पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खली ने एक बेवसाइड में दी इंटरव्यू में कई खुलासे किए और कहा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में रेसिज्म (जातिवाद) का बोलबाला है। मैं लकी था जो इन सबके बावजूद वहां टिका रह पाया। हालांकि ये भी सच है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई, रेसलिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। डेब्यू करने के दौरान मैंने कई नामी रेसलर्स को धूल चटाई।
खली के मुताबिक, सबसे बड़ा मौका तो तब आया जब मैंने 2006 में दिग्गज और सबके फेवरेट रेसलर द अंडरटेकर को हरा दिया। भारत लौटा तो वहां मेरे खिलाफ खेल शुरू हो गया साथ ही उन्होंने कहा कि 2008 में अंडरटेकर को हराने के बाद जब मैं भारत लौटा तो मेरे खिलाफ खेल शुरू हो चुका था। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने पूरी तरह से मेरे कैरेक्टर को खत्म करने का प्लान बनाया।