प्रो कबड्डी का पांचवा सत्र 28 जुलाई से, कुल 138 मैच होंगे

Wednesday, Jun 28, 2017 - 06:38 PM (IST)

मुंबई: प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सत्र 28 जुलाई से हैदराबाद में शुरू होगा जिसमें पहली बार 12 टीमें हिस्सा लेंगी और तीन महीने तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल 138 मैच खेले जाएंगे। पांचवें सत्र के कार्यक्रम की आज यहां घोषणा की गयी। इस बार प्रो कबड्डी लीग की शुरूआत हैदराबाद से होगी और कुल 12 शहरों में इसके मैचों का आयोजन किया जाएगा। फाइनल चेन्नई में 28 अक्तूबर को होगा।   

इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच राहुल चौधरी की अगुवाई वाली तेलुगू टाईटन्स और तमिल थैलेवास के बीच खेला जाएगा। तमिल थैलेवास के मार्की खिलाड़ी अजय ठाकुर हैं। टीमों को दो क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसमें से प्रत्येक क्षेत्र में छ: टीमें रखी गयी हैं। 

हर टीम प्ले ऑफ से पहले क्षेत्रीय स्तर पर खेलेंगी। इसके बाद प्लेआफ चरण में तीन क्वालीफायर और दो एलिमिनेटर होंगे जो मुंबई और चेन्नई में खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी के लीग कमिश्नर, अनुपम गोस्वामी ने कहा कि पांचवें सत्र के लिए हमारा लक्ष्य उच्चस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन करना है। यह सत्र काफी लंबा चलेगा और इस दौरान 12 टीमें कुल 138 मैच खेलेंगी। 

Advertising