एशेज दौरे पर स्टोक्स की गैर मौजूदगी से टीम चिंतित नहीं: एंडरसन

Thursday, Oct 05, 2017 - 08:41 PM (IST)

लंदन: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के दौरान आलराउंडर बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी से इंग्लैंड चिंतित नहीं है और टीम का पूरा ध्यान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगी हुई है। 26 वर्षीय स्टोक्स टीम के मैच विजेता खिलाड़ी हैं।

पिछले महीने ब्रिस्टल नाइट क्लब में झगड़े का वीडियो सामने आने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को निलंबित कर दिया था और अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि ये दोनों खिलाड़ी एशेज में खेलेंगे या नहीं। एंडरसन ने कहा कि जब हम 2010/11 में एशेज जीते थे तो इसमें केवल 11 खिलाड़यिों का नहीं बल्कि 13,14, 15 खिलाड़यिों का योगदान रहा था।

मुझे नहीं लगता है कि उनके (स्टोक्स) के न रहने से टीम पर कोई प्रभाव पड़ेगा। हमारे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे पास 15-16 खिलाड़ी है और जब हम आस्ट्रेलिया जाएंगे तो सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

Advertising