थरंगा करेंगे जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में श्रीलंका की अगुवाई

Sunday, Nov 06, 2016 - 02:39 PM (IST)

कोलंबो: नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और उप कप्तान दिनेश चांदीमल की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थरंगा को जिम्बाब्वे में होने वाली एक दिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जिसमें तीसरी टीम वैस्टइंडीज होगी।   

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने 31 वर्ष के अनुभवी थरंगा को 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी दी जबकि कुशाल परेरा को आगामी श्रृंखला के लिए उप कप्तान चुना।   श्रीलंकाई टीम त्रिकोणीय श्रृंखला के 14 नवंबर को हरारे में होने वाले शुरूआती एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। 

टीम इस प्रकार है : 
धनंजय डि सिल्वा, कुशाल परेरा, निरोशान डिकवेला, उपुल थरंगा (कप्तान), कुशाल मेंडिस, शेहान जयसूर्या, असेला गुणरत्ने, सचिन पथिराणा, नुआन कुलशेखर, दासुन शनाका, नुआन प्रदीप, लाहिरू कुमार, सूरंगा लकमल, लक्षण संदाकन, जेफ्री वांदरसे। 

Advertising