टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा AUS का यह गेंदबाज

Thursday, Mar 23, 2017 - 01:17 PM (IST)

धर्मशाला: आस्ट्रेलिया के पुणे टेस्ट मैच के नायक स्टीव ओकीफी को भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर जैकसन बर्ड को टीम में लिये जाने की संभावना है।  

धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल रही है और ऐसे में स्टीव स्मिथ की टीम बर्ड के रूप में तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर उतर सकती है जो कि अच्छी उछाल हासिल करने के लिये जाने जाते हैं।  पुणे के विकेट पर 12 विकेट हासिल करने वाले ओकीफी इसके बाद बेंगलुरू और रांची में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। रांची में तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 77 ओवर किए लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली।  

आस्ट्रेलिया के दूसरे स्पिनर नाथन लियोन ने आज नेट्स पर गेंदबाजी नहीं की लेकिन उनकी किसी भी तरह की पिच से टर्न और उछाल हासिल करने की क्षमता के कारण टीम में उनका स्थान पक्का माना जा रहा है। पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने भी ऐसे संकेत दिये थे। वैकल्पिक नेट सत्र के दौरान बर्ड ने डेविड वार्नर को गेंदबाजी की और कुछ अवसरों पर इस सलामी बल्लेबाज को परेशान भी किया। 
 

Advertising