फ्रेंच ओपन में फिर से बारिश ने डाला खलल

Tuesday, May 31, 2016 - 04:09 PM (IST)

पेरिस: फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामैंट के 16 वर्ष के इतिहास में पहली बार भारी बारिश के कारण एक पूरा दिन बर्बाद होने के बाद मंगलवार को भी वर्षा ने मैचों में खलल डाला और मैच देरी से शुरू हुए।  
 
वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम के आयोजकों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आज भी बारिश आने से मैचों की शुरूआत को कम से कम आधे घंटे देरी से शुरू किया गया है। फिलिप चाट्रियर कोर्ट पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को दिन का पहला मैच खेलना है। उनका मैच पुरूष एकल के चौथे राउंड में स्पेन के राबर्टो बोतिस्ता अगुत से होना है।  
 
आयोजकों ने बताया कि सोमवार को टूर्नामेंट का पूरा दिन बारिश में खराब हो गया था और मंगलवार को भी बारिश सुबह से ही शुरू हो गई जिस कारण मैच तय समय से देरी से शुरू होंगे। दिन के बड़े मुकाबलों में जोकोविच के अलावा सेरेना और वीनस विलियम्स तथा दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे के मैच होने हैं। मरे का मैच रिचर्ड गास्के से होना है।
Advertising