फ्रेंच ओपन में शारापोवा को न मिले वाइल्डकार्ड: रदवांस्का

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 09:39 AM (IST)

वार्सा: पोलैंड की टेनिस स्टार एग्निस्ज्का रदवांस्का ने अगले महीने फ्रेंच ओपन से फिर से टेनिस में वापसी कर रही पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड दिये जाने का विरोध किया है।   

30 वर्षीय शारापोवा डोपिंग प्रतिबंध से निकलने के बाद डब्ल्यूटीए टूर में वापसी कर रही है और अगले महीने होने वाले फ्रेंच ओपन में उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया है। इसके अलावा उन्हें मैड्रिड और रोम में भी खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है। शारापोवा 15 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करेंगी।   

विश्व में आठवें नंंबर की खिलाड़ी रदवांस्का ने कहा कि टूर्नामेंट में इस तरह के प्रवेश केवल उन्हीं खिलाड़यिों को मिलना चाहिये जो चोट के कारण रैंकिंग से बाहर हुए हों या फिर बीमारी तथा किसी अन्य कारण से, उनके लिए नहीं जो डोपिंग के कारण निलंबित हुये हों। मारिया को अलग तरीके से अपने करियर का निर्माण करना चाहिए और उन्हें छोटे छोटे टूर्नामैंटों में भाग लेना चाहिए। रदवांस्का ने कहा कि यदि मैं टूर्नामैंट निदेशक होती तो उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रवेश नहीं देती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News