WTA रैंकिंग में शारापोवा को लगा करारा झटका

Wednesday, Oct 26, 2016 - 09:00 AM (IST)

मॉस्को: डोपिंग आरोपों के कारण निलंबित रूस की स्टार टैनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को महिला टैनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने अपनी विश्व रैंकिंग से हटा दिया है।  शारापोव की गत सप्ताह 93 वीं रैंकिंग थी जबकि रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूटीए ने अपनी ताजा रैंकिंग में पूर्व विश्व नंबर एक शारापोवा को हटा दिया है। रूस टैनिस संघ (आरटीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि कहा कि अगले साल 3 टूर्नामैंटों में खेल प्रदर्शन के आधार पर शारापोवा की रैंकिंग में वापसी हो जाएगी।  

रिपोर्ट के अनुसार संघ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि डोप टेस्ट में फेल होने पर शारापोवा पर शुरू में 2 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन बाद में विश्व की सर्वोच्च खेल अदालत‘खेल पंचाट न्यायालय’(कैस) ने प्रतिबंध की अवधि को घटाकर 15 महीने का कर दिया। 

शारापोवा अब अगले साल 26 अप्रैल को प्रतिबंध पूरा कर कोर्ट पर वापसी कर सकेंगी।  शारापोवा दिसंबर में फ्रेंच ओपन विजेता स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा के खिलाफ मैड्रिड में एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगी। 


टैनिस से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising