फ्रेंच ओपन के 10 वें दिन वर्षा की मार

Tuesday, Jun 06, 2017 - 08:53 PM (IST)

पेरिस: वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के 10 वें दिन मंगलवार को वर्षा की मार के कारण महिला वर्ग के दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले बाधित हो गये। पूर्व नंबर एक डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी और लात्विया की येलेना ओस्तापेंको के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला दूसरे सेट में रुक गया। 

वोज्नियाकी ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया लेकिन ओस्तापेंको ने वापसी करते हुए दूसरे सेट में 5-2 की बढ़त बना ली। घरेलू स्टार क्रिस्टिना म्लादेनोविच और स्विटजरलैंड की तिमिया बासिंस्की के बीच मुकाबला भी बाधित रहा। बासिंसकी ने पहला सेट 6-4 से जीता लेकिन दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी 1-1 से बराबर हैं।  

मिश्रित युगल में एक क्वार्टरफाइनल का परिणाम निकलकर सामने आया जिसमें तीसरी सीड चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलीन की जोड़ी ने स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लापेक और ब्रिटेन के डोमिनिक इंग्लोट को 7-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।  

Advertising