दिल्ली के तेजस्विन ने तोड़ा 12 साल पुराना रिकार्ड

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 10:09 AM (IST)

कोयम्बटूर: गत वर्ष राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिल्ली के तेजस्विन शंकर ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊंची कूद में 2.26 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए 12 वर्ष पुराना भारतीय रिकार्ड ध्वस्त कर दिया। 17 वर्षीय तेजस्विन ने इस वर्ष 2.22 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और इस बात के संकेत दिए थे कि वह जल्द ही इस रिकार्ड को ध्वस्त कर देंगे। तेजस्विन ने यहां 2.26 मीटर के साथ नया रिकार्ड बनाया। तमिलनाडु के नालुस्वामी ने 1984 में 2.12 मीटर का रिकार्ड बनाया था। 2004 में सिंगापुर में एशियन आल स्टार एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल के 18 वर्षीय हरि शंकर राय ने 2.25 मीटर के साथ रजत पदक जीता था और उनके इस 12 वर्ष पुराने रिकार्ड को तेजस्विन ने 2.26 मीटर के साथ ध्वस्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि तेजस्विन ने एक क्रिकेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन समय के साथ वह ऊंची कूद एथलीट बन गए । तेजस्विन ने नया रिकार्ड बनाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे नया रिकार्ड बनाने की उम्मीद नहीं थी और मैंने इस बारे में सोचा भी नहीं था। मैंने अपना सबकुछ झोंक दिया और अब नए रिकार्ड को बनाने से मैं बेहद खुश हूं। 

इस वर्ष विश्व स्कूली खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले दिल्ली के ही शाहनवाज खान ने अंडर-16 वर्ग में 2.02 मीटर के साथ खिताब जीता। अन्य स्पर्धाओं में दो नए राष्ट्रीय रिकार्ड बने। अंडर-16 लड़कियों के वर्ग में 2000 मीटर की दौड़ में उत्तर प्रदेश की अमृता पटेल ने 6 मिनट 35.66 सेकंड के समय के साथ तथा लड़कों के वर्ग में हरियाणा के विकास ने पांच मिनट 31.87 सेकंड के समय स्वर्ण पदक हासिल किया।  दो बार की एशियाई जूनियर स्वर्ण पदक विजेता बंगाल की लिली दास ने अंडर-20 लड़कियों के वर्ग में 1500 मीटर दौड़ 4 मिनट 25.22 सेकंड के समय के साथ अपने नाम की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News