देश में छिड़ी गाय पर जंग के बीच सहवाग ने शेयर की इमोशनल तस्वीर

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अक्सर ही अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते है। इनके कई ट्वीट काफी मजेदार होते हैं, जिसे पढ़कर सभी फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।  हाल ही में सहवाग ने एक गाय की एक इमोशनल तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की।
 


कुछ ही घंटों में तस्वीर हो गई वायरल
वीरेंद्र सहवाग द्वारा शेयर किए गए इस ट्वीट में सफेद रंग की एक गाय संत के सामने सिर झुका रही है। ये फोटो कुछ ही घंटों में काफी वायरल हो चुकी है।  फोटो के नीचे लिखा है, यह फोटो श्रीलंका में साल 2008 में ली गई थी। फोटो में दिख रहे संत ने गायों को हत्या से बचाया था। जिसके बाद इस गाय ने झुककर संत का धन्यवाद किया था। सहवाग ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, गाय का आभार सचमुच अद्भुत है। सहवाग के इस फोटो ट्वीट को अब तक 4,318 लोगों ने री-ट्वीट किया है और 11,844 लोगों ने लाइक किया है। 

कांग्रेस नेता ने गाय को काटा था
गाय को लेकर तो कई वर्षों से देश में विवाद बना हुआ है, लेकिन इस समय जिस बात को लेकर विवाद है उसमें केरल में एक कांग्रेस नेता ने सरेआम गाय को काटा था। इस घटना के बाद विवाद गहरा गया और हंगामा शुरू हो गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News