कप्तान कोहली ने खोला टीम की सफलता का राज

Monday, Jun 12, 2017 - 12:55 PM (IST)

लंदन: कप्तानों के विफलताओं से पार पाने के अपने तरीके होते हैं और विराट कोहली का सरल मंत्र है कि ईमानदार रहो और एेसा कुछ कहो कि साथी खिलाडिय़ों के दिल पर चोट करे। श्रीलंका के खिलाफ मैच हारना कोहली के लिए बड़ा झटका था जिसके बाद टीम को आत्ममंथन की जरूरत पड़ी।


कोहली ने कहा कि आपको ईमानदार रहना होगा। उन्होंने कहा कि आपको एेसी बातें कहनी होगी जिससे सीधे दिल पर चोट लगे। जीत के लिए हर्ट करने वाली बातें कहनी पड़ती हैं। मेरा तो यही मानना है। आपको खिलाडिय़ों को बताना होगा कि गलती कहां हुई है। हमें उनसे सबक लेकर उतना होगा। इसी वजह से लाखों लोगों में से हमें इस स्तर पर खेलने के लिए चुना गया है। गत चैम्पियन भारत ने कल दक्षिण अफ्रीका को खेल के हर विभाग में हराया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। 


भारतीय कप्तान ने कहा कि आपको विफलता से वापसी करने का शउर आना होगा। आप बार बार एक ही गलती नहीं कर सकते। हम एक दो खिलाडिय़ों से नहीं बल्कि सभी से एेसा कह रहे हैं और सभी उस पर अमल भी कर रहे हैं। हमें यह जीत टीम प्रयासों से मिली। कोहली ने यह भी कहा कि कप्तानी के मायने टीम के आकलन में ईमानदार रहना है और यह मानव प्रबंधन की भी कला है।


उन्होंने कहा जैसे कि मैने कहा कि आपको यह बताना होगा कि गलती कहां हो रही है। इसी के साथ उन्हें जरूरत से ज्यादा टोकना भी गलत होगा क्योंकि सभी पेशेवर क्किेटर हैं और मैने इन सभी के साथ काफी क्रिकेट खेली है। आपको समझना होगा कि उनसे कैसे बात करनी है और कैसे चर्चा करनी है।


 

Advertising