जूनियर विश्व कप के बाद पद छोड़ देंगे टीम इंडिया के हॉकी कोच

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 06:08 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय हॉकी टीम के रणनीतिक कोच नीदरलैंड के रोजर वान जेंट पारिवारिक कारणों से जूनियर पुरूष विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे। वान जेंट भारतीय हॉकी टीम के थिंक टैंक का अहम हिस्सा हैं लेकिन उनके लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम और परिवार के बीच किसी एक का चयन करना मुश्किल फैसला था। उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं टूर्नामेंट के बाद अपना पद छोड़ रहा हूं। भारतीय हॉकी के साथ यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट है।’’ वान जेंट ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये मुश्किल फैसला था लेकिन मेरे परिवार को मेरी जरूरत है क्योंकि हम कुछ मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। ’’ 

वान जेंट नवंबर 2015 में टीम से जुड़े थे और उनके लिये पिछले 13 महीनों की यात्रा काफी खुशनुमा रही। उन्होंने कहा, ‘‘भले ही यह कम समय के लिये था लेकिन यह समय शानदार रहा। हर दिन भारतीय हॉकी की प्रगति देखना अच्छा रहा। हम विश्व रैंकिंग में 13वें से छठे स्थान पर आ गए। रोलैंट आेल्टमैन्स और अन्य कोचिंग स्टाफ और मैंने बहुत अच्छी टीम बनाई है। हम सब परिवार जैसे हैं। मुझे अभी से टीम की कमी खलने लग गयी है। ’’ 

वान जेंट से पूछा गया कि क्या उनके पद छोडऩे के पीछे कोई बाह्य कारक है, उन्होंने न में जवाब दिया और कहा कि यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए भावनात्मक फैसला था। उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के हाल के दौरे के बाद जब मैंने सीनियर टीम के खिलाडिय़ों से कहा कि मैं पद छोड़ रहा हूं तो वे सकते में आ गये। उन्हें मुझ पर विश्वास नहीं हुआ। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News