रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने किया कोच पद के लिए आवेदन

Thursday, Jun 29, 2017 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ आपसी विवाद के बाद अनिल कुंबले ने अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब सभी के सामने ये बड़ा सवाल बन गया है कि अब टीम इंडिया का कोच कौन होगा और इसी के लिए बीसीसीआई ने आवेदन देने के लिए आदेश दिए है। 

बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री के बाद अब उनके दोस्त पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और जूनियर नेशनल टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर वेंकटेश प्रसाद ने भी भारतीय टीम के कोच के पद के लिए आवेदन किया है। वेंकटेश भारत के लिए 90 के दशक में 33 टेस्ट और 162 वनडे मैच खेल चुके हैं। जूनियर टीम के चीफ सिलेक्टर के रूप में सितंबर में उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। एक समाचार के  मुताबिक 47 साल के प्रसाद ने कोच के लिए दौड़ में शामिल होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन विश्विसनीय जानकारी के मुताबिक वह वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत और डूडा गणेश के साथ इस दौड़ में शामिल हो गए हैं। वेंकटेश साल 2007 से 2009 तक टीम के बोलिंग कोच भी रह चुके हैं।


 

Advertising